Monday 7 May 2018

भूल जाइए बजाज पल्सर और बुलेट, अब ये धांसू बाइक हिन्दुस्तान में मचाने आ रही है तहलका

भूल जाइए बजाज पल्सर और बुलेट, अब ये धांसू बाइक हिन्दुस्तान में मचाने आ रही है तहलका
जर्मन की दिग्गज वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी दो नई बाइक्स को लांच कर दिया है. ये दोनों बाइक्स क्रूजर श्रेणी की हैं, जो होंडा की गोल्ड विंग को चुनौती पेश करेगी.
इनके नाम हैं, बीएमडब्ल्यू के1600बी और आर नाइन टी रेसर. जहां एक ओर बीएमडब्ल्यू के1600बी एक फुली फेयर्ड धांसू बाइक है. वहीं दूसरी ओर जबकि आर नाइन टी रेसर पिछले मॉडल आर नाइन टी स्ट्रीट बाइक का डाउन वर्जन है.
बीएमडब्ल्यू के1600बी की कीमत भारत में 29 लाख रुपए की एक्स शोरूम रखी गई है. जबकि बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी रेसर की एक्स शोरूम कीमत 17.30 लाख रुपए है.
बीएमडब्ल्यू के1600बी में 1649सीसी का 6 सिलिंडर इंजन है.
यह इंजन 160 हॉर्सपावर की ताकत और 175 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है. इस बाइक में गियर क्विकशिफ्टर के साथ ही रिवर्स गियर भी है.
आर नाइन टी रेसर बाइक में 1170 सीसी का एयर कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन है. इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम है. यह इंजन अधिकतम 110 हॉर्सपावर की ताकत और 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts